धमतरी : जिले में आज पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम मांदागिरी के जंगल में पुलिस एवं नक्सली के बीच आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
इस दौरान धमतरी पुलिस और डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया. वहीं मुठभेड़ में दो -तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है.

खल्लारी के ग्राम मांदागिरी के जंगल में माओवादी की उपस्थिति मिली थी. इस पर डीआरजी की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी.
सर्च अभियान के दौरान मांदागिरी के जंगल पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई.
