निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- सुशासन तिहार,समाधान शिविर आज ग्राम-दौना,तहसील-पथरिया,जिला-मुंगेली में शिक्षा विभाग द्वारा विभाग का स्टाल लगाया गया था। जहां पर एफ.एल.एन. गतिविधि सामग्री,खेल सामग्री,अभ्यास पुस्तिका, गणवेश, गणित किट,प्रेक्टिकल किट,एमआर किट,श्रावण बाधित किट सहित विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित किया गया था।

स्टॉल का अवलोकन करते हुए मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने सामग्रीयो के उचित उपयोग का निर्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौंशिक,अध्यक्षता मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार के हाथों दिव्यांग छात्र नीलेश कुमार – एमआर किट,कान्हा ध्रुव-व्हीलचेयर, मुस्कान-एमआर किट,मीनाक्षी वर्मा-श्रवण किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली जीआर धृतलहरे, बीईओ पथरिया पीएस बेदी,एबीईओ आरपी राठौर,नाथू ध्रुव,बीआरसी एके यादव,बीआरपी प्रिया यादव,प्राचार्य अजय कमल,समन्वयक मोहन लहरी,फगुराम ध्रुव, अमित गेंदले, राकेश टण्डन सहित सम्बंधित संकुलो के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
