बीड़ी न देने पर बरसी मौत! मामूली बात पर दोस्त बने हैवान, नाले में फेंका शव
अभनपुर में शराब के नशे में तीन युवकों ने साथी की बेरहमी से हत्या कर नाले में फेंका शव, पुलिस ने किया पर्दाफाश
अभनपुर। शराब के नशे में एक छोटी सी बात ने खूनी रूप ले लिया, जब बीड़ी मांगने पर विवाद के बाद तीन युवकों ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी।यह दिल दहला देने वाली वारदात अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमनेर की है, जहां 26 वर्षीय सोनू पाल की लाश गोड़ा पुल नाले में तैरती मिली।
नाले में तैरता शव और रहस्य:
10 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि गोड़ा पुल नाले में एक युवक का शव दिखाई दे रहा है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उसके चेहरे और सिर पर गहरी चोटों के निशान थे।
पहली नज़र में ही स्पष्ट था कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।
शिनाख्त और जांच:
जांच के दौरान मृतक की पहचान सोनू पाल (26) निवासी ग्राम गातापारा, थाना अभनपुर के रूप में हुई।
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ अभनपुर पुलिस की टीम ने तकनीकी और CCTV फुटेज के जरिए सुराग तलाशना शुरू किया।
इसी दौरान पुलिस को तीन संदिग्धों — सुमित बांदे, अजय रात्रे और गुलशन गायकवाड़ — के बारे में अहम जानकारी मिली।
बीड़ी से शुरू हुआ विवाद बना हत्या का कारण:
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
घटना के दिन 9 अक्टूबर को तीनों आरोपी शराब दुकान के अहाते में शराब पी रहे थे, वहीं पास में सोनू पाल भी बैठा था।
सोनू ने उनसे बीड़ी मांगी, जिस पर उन्होंने मना कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
गुस्से में तीनों ने सोनू को बहाने से ग्राम आमनेर के गोड़ा पुल नाले के पास ले जाकर उसकी बेरहमी से हाथ, मुक्कों, कड़े और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इसके बाद शव को नाले में फेंककर फरार हो गए।
तीनों आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ सुमित बांदे (26) निवासी ग्राम आमनेर, अभनपुर
2️⃣ अजय रात्रे (24) निवासी ग्राम आमनेर, अभनपुर
3️⃣ गुलशन गायकवाड़ (26) निवासी हाटकेश्वर, धमतरी (वर्तमान में आमनेर)
तीनों के खिलाफ धारा 103 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Author: Deepak Mittal
