भारी बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी, घर, दुकानों में घुसा पानी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स2 24×7.in जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी

कांकेर। रविवार को जम कर हुई बारिश में जहां कई जगह सड़कें पानी में डूब गईं,  रविवार सुबह ही आसमान में बादल छा गए थे। सुबह ही हुई बूंदाबांदी के बाद जमकर पानी बरसा। लगातार पानी बरसने के कारण हर तरफ सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा।

कांकेर के चारामा क्षेत्र में तो सड़कों पर नहर का आभास होने लगा। निचले क्षेत्रों की दशा ज्यादा खराब हो गई और दुकानों व घरों में पानी भर गया।

दोपहर बाद तक लगातार बारिश होती रही जिससे शाम तक पानी नहीं उतर सका। तेज बारिश के कारण सड़कों पर भरे पानी के कारण वाहनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बीच सड़क पर बंद हुए वाहनों को धक्के मार कर निकालना पड़ा।  तीसरे पहर तक भी बादलों का खुमार नहीं उतरा था और वह आसमान में जमे रहे।  बारिश के कारण मेन बाजार की सड़क पर पानी भर गया।

लोगों को घुटनों तक के पानी से हो कर गुजरना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर बारिश के बाद इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment