चलती कार में मौत से खेल! रील्स के चक्कर में पहुंच गए थाने — फिर जो हुआ, देखकर सबक मिल जाएगा
सोशल मीडिया की दीवानगी ने दंतेवाड़ा के युवकों को सिखाया बड़ा सबक
दंतेवाड़ा। इंस्टाग्राम पर वायरल होने की चाहत ने छह युवकों को सीधे पुलिस थाने तक पहुँचा दिया। सोशल मीडिया पर छा जाने के जुनून में इन युवकों ने चलती कार में दरवाज़ा खोलकर खतरनाक स्टंट किया और वीडियो पोस्ट कर दिया। लेकिन वायरल होने के बजाय यह वीडियो उन्हें जुर्माना और पुलिस की फटकार दिला गया।
वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसकी शिकायत यातायात पुलिस से कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच की और सभी युवकों की पहचान कर उन्हें थाने बुला लिया।
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के स्टंट स्वयं की और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं। युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और प्रत्येक पर ₹3100 का जुर्माना लगाया गया।
यातायात पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि “सड़कें स्टंट के लिए नहीं, सुरक्षित यात्रा के लिए बनी हैं।”
साथ ही युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड की लोकप्रियता के लिए जानलेवा हरकतों से बचें, क्योंकि ऐसी लापरवाहियां कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।

Author: Deepak Mittal
