मुंगेली। लोरमी थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिस आरक्षक रोशन कुमार पहाड़ी का शराब के नशे में ड्यूटी के दौरान लड़खड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
वीडियो ने उड़ा दी वर्दी की साख
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना है, जो शनिवार को सामने आया। वीडियो में आरक्षक शराब भट्टी के पास नशे की हालत में लड़खड़ाते और गिरते हुए दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने उसे सहारा देकर वहां से हटाया, जबकि कुछ लोगों ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। आम नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।
एसपी का सख्त संदेश – “अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं”
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि—
“ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और नशे की स्थिति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले से ही सभी थाना व चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी पर रहते हुए किसी भी तरह का नशा प्रतिबंधित है। फिर भी यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अच्छा काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
एसपी ने यह भी कहा कि—
“जहां लापरवाह और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी, वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित सम्मान और प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।”
इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और उसकी अनदेखी करने वालों को अब छूट नहीं मिलेगी।
