बालोद। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने सोमवार को जप्त मादक पदार्थों को नष्ट किया।
समिति द्वारा जिले के 23 प्रकरणों में जब्त 296.623 किलोग्राम गांजा और 26,082 नग नशीली दवाइयाँ, जिनकी कीमत करीब 30 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई है, का नष्टीकरण किया गया।

यह कार्रवाई भिलाई इस्पात संयंत्र (एसएमएस-3) के भस्मीकरण यंत्र में की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एसपी योगेश कुमार पटेल, सदस्य एएसपी मोनिका ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रतिनिधि समीधा पांडे (एडीईओ) तथा पंचगण मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
