झिलमिली थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार

सूरजपुर/भैयाथान:- डीआईजी और एसएसपी ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और क्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर नजर बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम बीते कल झिलमिली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दवना में एक व्यक्ति नशीली दवाई बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। झिलमिली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम दवना में घेराबंदी कर सुशील दास (28 वर्ष) निवासी ग्राम दवना, थाना झिलमिली को पकड़ा।

उसके कब्जे से 220 नग एविल और 210 नग रेक्सोजेसिक, कुल 430 नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत करीब 2.15 लाख रुपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, एएसआई महेन्द्र सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, अलबिनुस तिर्की, आरक्षक दीपक एक्का, हेमंत सिंह और वसीम राजा सक्रिय रहे।

झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। जानकारों के अनुसार, नशे के सौदागर अन्य प्रदेशों से नशीले इंजेक्शन, सिरप और टैबलेट लाकर क्षेत्र में खपा रहे हैं, जबकि पुलिस इस पर पूरी तरह अंकुश लगाने में विफल रही है।

हर छह महीने में एक-दो कार्रवाई कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती है, लेकिन नशे के इस कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment