जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में एक ठेका कंपनी “ईगल हंटर” के ऑपरेशन हेड के ड्राइवर द्वारा 30 लाख रुपये की राशि गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब देर रात वाहन चालक ने मौके का फायदा उठाकर रकम लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत सकरी थाना में की गई है।
घटना की जानकारी देते हुए गांधीनगर सरगुजा निवासी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि वह “ईगल हंटर” कंपनी में ऑपरेशन हेड के पद पर कार्यरत हैं। 5 दिसंबर 2024 की रात 10 बजे वह अपनी ब्रेजा कार (क्रमांक CG 15 ED 3271) से रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे। उसी दिन शाम करीब 7 बजे, जनपदंर सिंह सरगुजा ने उन्हें बिलासपुर और सरगुजा जिलों के लिए सिम्पुरी मनी के तहत 30 लाख रुपये लाल रंग के बैग में सौंपे थे।
प्रार्थी ने यह राशि अपने ड्राइवर सुमित विश्वास को गाड़ी में सुरक्षित रखने के लिए दी और फिर दोनों अंबिकापुर की ओर रवाना हुए। रात करीब 1 बजे सकरी बाईपास के पास गाड़ी रोकी गई, जहां प्रार्थी ने लघुशंका के लिए गाड़ी से उतरकर बाहर कदम रखा। इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी और उसमें रखी रकम लेकर फरार होने का मौका पा लिया।
ड्राइवर के अचानक गायब होने पर प्रार्थी ने उसकी काफी तलाश की और सकलौली गांव तक खोजबीन की, लेकिन ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सकरी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सकरी पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सुमित विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 316(3)-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Author: Deepak Mittal
