थाना उतई पुलिस ने ग्राम उमरपोटी में दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश राजा उर्फ राहुल पवार (25) और उसके नाबालिग साथी को धर दबोच लिया।
👉 राजा के पास से 11 धारदार हथियार बरामद हुए, जिनसे वह गांव में आतंक मचाता था।
👉 उसकी “डॉन बनने की ख्वाहिश” पूरे इलाके में खौफ का कारण बनी हुई थी।
खौफनाक करतूतें
-
राजा गांव की एक लड़की को जबरन प्यार करने के लिए दबाव डाल रहा था।
-
उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें रखकर धमकाने की कोशिश की।
-
इंकार करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता था।
-
चाकू लहराकर खुलेआम कहता था — “मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा।”
आतंक का अंत
ग्रामीणों का कहना है कि राजा लंबे समय से “दहशत का प्रतीक” बन चुका था। पुलिस की कार्रवाई से अब गांव में शांति लौटी है और लोगों ने राहत की सांस ली है।

Author: Deepak Mittal
