निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला मुख्यालय कालीमाई वार्ड निवासी मरीज व्यापक सिंह पिता रामकृपा सिंह उम्र 10 कालीमाई वार्ड मुंगेली, सायकल चलाते वक्त नाली में गिरने की वजह से उसे हाथ आदि में चोट आयी थी, उसे जिला चिकित्सालय मुंगेली में भर्ती कराया गया जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भुपेन्द्र सिंह टण्डन द्वारा एक्स-रे जांच में बच्चे के हाथ का बायां हयूमरस की हड्डी टुटा पाया गया ।
जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन डॉ. भुपेन्द्र सिंह टण्डन (अस्थि रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया गया। तथा बच्चे को जिला चिकित्सालय मुंगेली से छुट्टी (डिस्चार्ज) किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. एम.के. राय, आर.एम.ओ. डॉ. संदीप कुमार पाटिल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. देवेश खाण्डे आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
