कायाकल्प योजना में जिला चिकित्सालय सूरजपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर: कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिला चिकित्सालय ने 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। यह सफलता कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के निर्देशन में जिले में लगातार सुदृढ़ की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम मानी जा रही है।

कायाकल्प योजना के परिणामों में जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र—भैयाथान, प्रतापपुर, बिश्रामपुर और लटोरी—सहित 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 99 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर पुरस्कार प्राप्त किया है। इसे जिले के स्वास्थ्य तंत्र के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों की स्थापना करना है। योजना के तहत उन सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाता है, जो निर्धारित मानक प्रोटोकॉल का प्रभावी ढंग से पालन करते हुए अनुकरणीय कार्य करती हैं। साथ ही इस योजना के माध्यम से स्वच्छता के सतत मूल्यांकन और सहकर्मी समीक्षा की संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जाता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment