जानलेवा साबित हो रहा है डायरिया , पामगढ़ में 17 साल के युवक की हुई मौत..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर चाम्पा : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में डायरिया ने अपना कहर दिखाना  शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोसीर में डायरिया अब जानलेवा साबित हो रहा है। गांव में दो दिनों से डायरिया का प्रकोप कहर ढा रहा है। अब तक 100 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। इधर बुधवार को डायरिया पीडि़त एक 17 साल के युवक की मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया है।

विजय पिता देव कुमार यादव भी डायरिया से पीडि़त था। मंगलवार को उसे इलाज के लिए परिजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3.30 बजे के करीब लेकर आए थे।

सीवयर ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बॉटल ड्रिप चढ़ाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी और रेफर करते हुए उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने कहा गया था। पर बताया जा रहा है कि परिजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगडऩे पर रात करीब 10 बजे पामगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने बताया कि डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ जाता है। युवक को दोपहर में ही पामगढ़ सीएचसी लेकर जाने सलाह दी गई थी लेकिन परिजन रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे तब तक देर हो चुकी है।

गांव में लगातार घरों में जाकर जांच की जा रही है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे पामगढ़ सीएचसी भेज कर भर्ती कर रहे हैं। कैंप में भी भेजकर इलाज करा रहे हैं। घरों में दवाईयां बांटी जा रही है। अब मरीज कम मिल रहे हैं। स्वस्थ होने के बाद लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

इधर डायरिया फैलने की वजह गांव के कई मोहल्लों में गंदगी को बताया जा रहा है। गांव में जनपद सीईओ खुद पहुंचकर सफाई व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। इधर पीएचई विभाग ने भी गांव से कई जगहों पर पेयजल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने की वजह का पता चलेगा।

ग्राम कोसीर में डायरिया फैलने की जानकारी होते ही पामगढ़ विधायक बुधवार की सुबह ग्राम कोसीर पहुंची। घरों में जाकर ग्रामीणों का हालजाना जाना। साथ ही कैंप भी पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भी पहुंचकर भर्ती मरीजों से जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेहतर उपचार मुहैया कराने निर्देशित किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment