जिला भाजपा कार्यालय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के अटल परिसर में भारतरत्न अटलबिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम स्थित अटल परिसर पहुँचकर विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने सर्वप्रथम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में अटल परिसर में स्थापित भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इसके पश्चात अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदानों एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से नवीन कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विधायक मोहले के साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारिका जायसवाल,विनय पाण्डेय, सुनील पाठक, सौरभ बाजपेयी, जयप्रकाश मिश्रा, कोटूमल दादवानी,मिट्ठूलाल यादव, गणेश बाजपेयी,प्रवीण सोनी, उमाशंकर साहू,राजीव श्रीवास,नितेश भारद्वाज, अमितेष आर्य,जीवन पटेल,गोकुलेश सिंह,नंदकुमार सिंह,डोमन दीक्षित, शैलेन्द्र तिवारी,राघवेंद्र सिंह बब्बू,विजय यादव,सत्तू सिंह,प्रवीण जैन,अनूप जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment