सरगुजा में तेज रफ्तार ट्रक और बोलरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर के दर्शन कर के लौट रहे थे. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है.
ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर यह घटना हुई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु किलकिला शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. यहां से सभी रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गई.
हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में 11 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128680
Total views : 8134001