मुंगेली के ओजस्वी कवि देवेंद्र ने भरा चक्रधर महोत्सव में राष्ट्र चेतना का ओज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली-छत्तीसगढ़ का चक्रधर महोत्सव कला और संस्कृति से जुड़े हस्तियों के लिए एक बड़ा और विश्व विख्यात मंच है । चक्रधर महोत्सव 2025 आयोजन का 40 वां वर्ष था । इस मंच पर मुंगेली जिले के कवि देवेन्द्र परिहार ने अपनी ओजस्वी कविता से श्रोताओं में राष्ट्रीयता की भावना को जगाया ।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के कर कमलों से कवि देवेंद्र परिहार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कवि देवेन्द्र परिहार अपनी ओजस्वी कविता के लिए भारत के विभिन्न प्रांतो में आमंत्रित किए जाते हैं । हिंदी कवि सम्मेलन में वीर रस की कविता के लिए कवि देवेंद्र परिहार लगातार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर मुंगेली जिले का नाम रोशन कर रहे हैं ।

चक्रधर महोत्सव जैसे बड़े मंच से कवि देवेंद्र परिहार के काव्य पाठ से जिले के काव्य प्रेमियों में प्रसन्नता है । कवि देवेंद्र परिहार मुंगेली जिले की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था आगर साहित्य समिति के अध्यक्ष भी हैं । उनके इस उपलब्धि से आगर साहित्य समिति मुंगेली, स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली, प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन मुंगेली के सदस्यों सहित नगरवासियों ने उन्हें बधाई दी है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment