सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अब सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है और उनकी जगह भारती वर्मा को नया डीईओ नियुक्त किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एसीबी ने डीईओ राम ललित पटेल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। हिरासत में 48 घंटे से ज्यादा रहने के कारण सिविल सेवा नियमों के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने 15 फरवरी से पटेल का निलंबन प्रभावी कर दिया है और उनका मुख्यालय जेडी कार्यालय, सरगुजा तय किया गया है।

सरकार ने सूरजपुर में नई जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में भारती वर्मा की नियुक्ति की है। वे इससे पहले अंबिकापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवानगर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थीं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127827
Total views : 8132817