नगर सैनिकों का प्रदर्शन, कमांडेंट के खिलाफ खोला मोर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा: बर्खास्तगी से आहत नगर सेना के जवान द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में नगर सेना के जवानों ने नगर सेना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी जवान जिला सेनानी (कमांडेंट) अनुज एक्का के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामला नगर सेना के जवान संतोष पटेल से जुड़ा है, जिन्हें जिला सेनानी अनुज एक्का द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी से आहत संतोष पटेल ने कलेक्टोरेट परिसर में जहर का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर होने पर पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि संतोष पटेल ने जहर सेवन करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद नगर सेना के जवानों में भारी रोष है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महिला नगर सैनिकों ने भी जिला सेनानी के खिलाफ मोर्चा खोला था और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अब इस नए मामले के सामने आने के बाद विरोध और तेज हो गया है।

प्रदर्शन कर रहे नगर सैनिकों की मांग है कि बर्खास्त जवान संतोष पटेल को तत्काल बहाल किया जाए और जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment