छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग ने पकड़ी अंतरराष्ट्रीय गूंज, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लिखा गया पत्र..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से लंबित 57,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच गई है। मुंगेली जिले के चंद्रखुरी निवासी सूरज मानिकपुरी ने इस मुद्दे को लेकर अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है।

सूरज ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ‘परम मित्र’ हैं। इसी आधार पर उन्होंने ट्रंप से अनुरोध किया है कि वे अपने मित्र मोदी से छत्तीसगढ़ में घोषित 57,000 शिक्षकों की भर्ती को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आग्रह करें।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि यह भर्ती “मोदी की गारंटी” के अंतर्गत घोषित की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूरज मानिकपुरी का कहना है कि राज्य के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवा लंबे समय से इस भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और अब इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाना आवश्यक हो गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment