Delhi Blast Update: लाल किला ब्लास्ट से पहले ज्योतिषी ने कर दी थी भविष्यवाणी, वायरल हुई पोस्ट से मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली:  दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक भारतीय ज्योतिषी प्रशांत किनी (Prashanth Kini) का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा — वजह है उनकी कई महीने पहले की गई भविष्यवाणी, जो अब हकीकत से मेल खाती दिख रही है।

 ज्योतिषी की भविष्यवाणी वायरल

दरअसल, प्रशांत किनी ने कुछ महीने पहले अपने एक पोस्ट में ‘पहलगाम-2’ नाम से नवंबर-दिसंबर 2025 में एक बड़ी घटना होने की चेतावनी दी थी। जैसे ही लाल किला ब्लास्ट की खबर आई, उनकी पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इसे इस विस्फोट से जोड़कर देखने लगे हैं। कई यूजर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि किनी की भविष्यवाणी सच साबित हो गई

 ज्योतिषी का दावा — “यह आतंकवादी हमला है”

धमाके के बाद प्रशांत किनी ने एक और पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“लाल किला कार विस्फोट एक आतंकी हमला है… विस्फोट स्थल से 300 मीटर दूर तक मानव शरीर के अंग बिखरे पड़े हैं…!!”
उन्होंने इस घटना को महज हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी आतंकी साजिश बताया।

 घटना कैसे हुई?

जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास खड़ी Hyundai i20 कार में धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक जोरदार धमाके के बाद आग की लपटें उठीं, और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमों ने पहुंचकर क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया।

 जांच में आतंकी कनेक्शन के संकेत

पुलिस जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी उमर नबी के नाम से खरीदी गई थी, जो फरीदाबाद में रह रहा था। कार के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPAExplosives Act और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस विस्फोट के तार किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जिनके कनेक्शन दिल्ली-एनसीआर, फरीदाबाद और पुलवामा तक फैले हैं। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह ब्लास्ट रिमोट ट्रिगर से हुआ या असफल सुसाइड मिशन था।

 सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor2’ ट्रेंड में

ब्लास्ट के बाद ट्विटर (अब X) पर #Pahalgam2#OperationSindoor2 और #RedFortBlast जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। कई लोग इसे ज्योतिषीय चेतावनी का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ संयोग मान रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक “ऑपरेशन सिंदूर-2” जैसे किसी दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है

 दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रमुख मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment