जिला ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल मिले जल संसाधन, वन एवं पर्यावरण मंत्री से … विश्व आदिवासी दिवस के लिये दिया आने का आमंत्रण..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली नवभारत टाइम्स 24×7.in

मुंगेली – जिला बिलासपुर में कोटा ब्लॉक अंतर्गत अरपा भैसाझार परियोजना के निरीक्षण एवं भैसाझार विश्राम गृह के लोकार्पण में अल्प प्रवास पर पहुंचे छ. ग. कैबिनेट जल संसाधन, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्रीमान केदार कश्यप जी का प्रान्ताध्यक्ष – श्रीमान सुभाष सिंह परते जी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज जिला एवं ब्लॉक कोटा प्रमुखों ने किया आत्मिक स्वागत इस दौरान सुभाष सिंह परते जी ने भैसाझार परियोजना से प्रभावित होने वाले रह वाशियों की मुद्दों सहित स्थानीय आदिवासीयों की समस्या से मंत्री जी को विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया ।

तथा इस बांध परियोजना में सिचाई से वँचित स्थानीय ग्राम पंचायतो के जल्द से जल्द निराकरण हेतु माननीय मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मान. मंत्री श्रीमान केदार कश्यप जी ने उपस्थित अधिकारीयों को समस्याओं के जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान उपस्थित समस्त समाजिक गणों ने माननीय मंत्री श्रीमान – केदार कश्यप जी को 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जिस पर मंत्री जी ने समय मिलने पर पहुंचने की बात कही।

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में कोटा ज. प. अध्यक्ष मनोहर राज, हर नारायण उइके, रामचंद्र ध्रुव, आयुष सिंह राज , सूरज मरकाम, सहदेव सिंह, विजय ध्रुव, बलराम पोतें, भगीरथी सिंह, बबलू सिंह , लव बोले इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में जनपद पंचायत कोटा एवं ग्राम पंचायत भैसाझार – बछाली खुर्द के स्थानीय समाजिक गण सहित ब्लॉक एवं जिला सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर के पदाधिकारीगण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे l

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment