नारायणपुर: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के बीच नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों से एक बड़ा खुलासा हुआ है। मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग पर सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों का डंप सामान मिला, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
बरामद सामग्री में भरमार बंदूक, प्रेशर कूकर बम और कई विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इस इलाके में नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी सक्रिय है और इस डंप का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
यह कार्रवाई 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। संभावित आईईडी खतरे को देखते हुए बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम को मौके पर बुलाया गया। तलाशी में विस्फोटक सामान की बरामदगी ने नक्सलियों की साजिश को उजागर कर दिया।
ऑपरेशन में जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की ‘ई’ समवाय टीम और धनोरा थाने के जवान शामिल थे। अधिकारियों का मानना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग को ध्वस्त करने में अहम साबित होगी।

Author: Deepak Mittal
