‘डिजिटल भारत, सशक्त भारत’ का संकल्प अब साकार हो रहा है- परमानंद साहू
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-नगर पंचायत सरगांव और ग्राम पंचायत मोहभट्टा में डिजिटल सशक्तिकरण और सामाजिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत ओपन जिम, डिजिटल आंगनबाड़ी तथा डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। यह पहल न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के निवासियों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिससे स्थानीय समुदायों में डिजिटल साक्षरता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में CSC एसपीवी के प्रबंध निर्देशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार राकेश उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू ने शिरकत की। CSC के राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा CSC वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए। नगर पंचायत के पार्षदगण, क्षेत्रीय CSC परिवार और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।

शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार राकेश ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि CSC की यह पहल ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में एक नई आशा की किरण है। उन्होंने जोर देकर कहा, “डिजिटल लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी बच्चों व युवाओं को ज्ञान का मजबूत मंच प्रदान करेंगे, जहां वे आधुनिक तकनीक के माध्यम से सीख सकेंगे। वहीं, ओपन जिम नागरिकों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा, जिससे समुदाय स्तर पर कल्याणकारी परिवर्तन आएगा।”

राकेश ने बताया कि CSC CSR के तहत जिला मुंगेली में कुल नौ डिजिटल आंगनबाड़ी, दो डिजिटल लाइब्रेरी और एक ओपन जिम की स्थापना की गई है, जो ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

विशिष्ट अतिथि परमानंद साहू ने अपने संबोधन में CSC की इस सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “सीएससी सीआरएसआर द्वारा ‘डिजिटल भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यह न केवल हमारे क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ेगा, बल्कि समग्र सामाजिक उत्थान में योगदान देगा।”

श्री साहू ने CSC के प्रबंध निर्देशक संजय कुमार राकेश, उनके अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगर पंचायत सरगांव में ओपन जिम तथा जिला मुंगेली में डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल आंगनबाड़ी की स्थापना के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इन सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करें और समुदाय को मजबूत बनाने में सहयोग दें।यह कार्यक्रम मुंगेली जिले के विकास की नई दिशा को दर्शाता है, जहां डिजिटल तकनीक ग्रामीण जीवन को सशक्त बना रही है।

डिजिटल आंगनबाड़ी से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा में डिजिटल सहायता मिलेगी, जबकि डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को किताबों और ऑनलाइन संसाधनों तक आसान पहुंच प्रदान करेगी। ओपन जिम के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लोग बिना किसी खर्च के व्यायाम कर सकेंगे, जो स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देगा। स्थानीय प्रशासन और CSC के संयुक्त प्रयासों से यह पहल क्षेत्रीय विकास मॉडल के रूप में उभरेगी, जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

Author: Deepak Mittal









