
बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- मुंगेली जिले के थाना सरगांव में पदस्थ आरक्षक द्वारा खुले आम थाना परिसर में शराब का सेवन करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है ।
इस विषय मे मिली जानकारी के अनुसार थाना सरगांव में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र नागरे जो कि थाना परिसर में बैठकर अपनी डयूटी के समय अपने कार्यो को तवज्जो न देते हुए शराब के नशे में धुत्त था।
इस दौरान थाना पहुंचे एक युवक जो कि थाना काम के सिलसिले में आया था को टालमटोल करके शराब पीने की धुन में भगाने लगा और दुर्व्यवहार करने लगा देवेंद्र नागरे द्वारा आम जनों और यंहा तक कि जनप्रतिनिधियों से भी नशे में दुर्व्यवहार किया जाता है।

युवक द्वारा फ़ोटो खिंचे जाने पे देवेंद्र शराब की बोतल, मिक्सर पैकेट , डिस्पोजल और पानी बोतल को पास रखे डस्टबिन में डाल कर वंहा से निकल गया।
मामले को लेकर भाजयुमो मण्डल सरगांव ने मोर्चा खोलते हुए लिखित शिकायत थाना प्रभारी को ऐसे पुलिस कर्मी जो पुलिसिया छवि खराब करने और जनता के विश्वास को खोने में लगे है को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
सूचना पश्चात थाना सरगांव ने देवेंद्र नागरे से इस विषय मे चर्चा हेतु काफी फोन लगाया गया किंतु उनके द्वारा फोन उठाना भी उचित नही समझा गया ।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नरेंद्र शर्मा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सरगांव पंकज वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री पोषण यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो रणजीत हूरा, अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव परमानन्द साहू, पार्षद रामकुमार कौशिक,मनीष साहू, उदित साहू, ब्रजेश शर्मा, दुर्गेश वर्मा, मुरली कौशिक, आदि उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074