सूरजपुर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आरक्षक दलसाय कोराम की मौत हो गई। हादसा शनिवार रात हुआ, जब आरक्षक परशुरामपुर से वारंट तामील कर रामानुजनगर थाने लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, सरईपारा गांव में उनकी बाइक और सामने से आ रही दूसरी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामानुजनगर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
रामानुजनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता की लहर है।
Author: Deepak Mittal









