निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने वर्षा ऋतु के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनजागरूकता की अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलप्रपात, नदी-नालों और पुल-पुलियों में जल का बहाव अत्यधिक तेज हो सकता है, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की सुरक्षा के प्रति सतर्क और जागरूक रहना आवश्यक है।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कई बार लोग रोमांच या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की उत्सुकता में खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। “कृपया जान जोखिम में डालकर सेल्फी न लें। यह एक पल का रोमांच, जीवनभर का पछतावा बन सकता है। उन्होंने सेल्फी प्रेमियों से अपील की कि केवल प्रशासन द्वारा चिन्हांकित सुरक्षित स्थलों से ही फोटो या वीडियो लें।
जनहित में जारी कलेक्टर वर्मा की प्रमुख अपीलें इस प्रकार हैं
जलप्रपात, नदियों व नालों में तेज बहाव के समय प्रवेश से बचें। खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेना पूरी तरह से वर्जित है। सुरक्षित स्थानों का ही उपयोग करें। पुल-पुलियों या सड़कों पर बहते पानी को पार करने का प्रयास न करें। बच्चों को जल स्रोतों के पास अकेले न भेजें।पर्यटक निर्देशों व चेतावनी बोर्ड का पालन अवश्य करें। भारी बारिश में पर्वतीय, जलप्रपात वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन या बचाव दल को सूचित करें। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन जनसहयोग के बिना सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी नहीं हो सकती। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरते, जोखिम से बचे और अपने व अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Author: Deepak Mittal
