कलेक्टर-एसपी ने अमरटापू (मोतिमपुर) में पहुंचकर 18 दिसंबर की तैयारियों का लिया जायजा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – जिले के मुंगेली विकासखंड के अमरटापू (मोतिमपुर) में 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित आगमन के दृष्टिगत कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर ने वहां टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कारकेड, सुरक्षा, वाहन सहित कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं मेनका प्रधान, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment