कलेक्टर ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सुरेश (चिल्लू) साहू को किया जिलाबदर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली, 08 अक्टूबर 2025// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुन्दन कुमार ने आदेश जारी कर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सुरेश (चिल्लू) सिंघम साहू ग्राम कायेलारी थाना लालपुर को 06 माह के लिए जिलाबदर किया है।

सुरेश साहू को मुंगेली एवं उनके सरहदी जिला कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं डिंडौरी (म.प्र.) जिलों की राजस्व सीमाओं से आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर बाहर चले जाने तथा 06 माह की अवधि तक प्रवेश नहीं करने के लिए आदेशित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


जारी आदेश के अनुसार सुरेश (चिल्लू) सिंघम साहू विगत 4-5 वर्षों से लगातार मारपीट, आपराधिक अभित्रास, गृह अत्याचार, लूट तथा अवैध रूप से शराब बिक्री एवं दादागिरी का अपराध घटित करते आ रहा है। उसकी इस अपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।

सुरेश साहू की कृत्य एवं अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने तथा उनके आपराधिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए उपरोक्त जिलों की सीमाओं में इस आदेश के तामिल होने से 06 माह की अवधि तक किसी भी दशा में प्रवेश नहीं करने के आदेशित किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment