छत्तीसगढ़ में ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी, रायपुर में भी महसूस हो रही कड़ाके की सर्दी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया, कई जिलों में शीतलहर की संभावना

रायपुर। उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बढ़ा दिया है। राजधानी रायपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे दिनभर ठंड का एहसास बना हुआ है।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की है और अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है।

अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, उनमें रायपुर, सरगुजा, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं।

राजधानी में लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं, जबकि दफ्तरों और घरों के भीतर भी ठिठुरन का एहसास बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी हवाओं का असर फिलहाल जारी रहेगा, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment