रायपुर। सूरजपुर हत्याकांड की परिवेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शुक्रवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है। वहीं यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 11:30 बजे होगी। इस बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में पुलिस अफसरों के तबादले भी हो सकते हैं।
बता दें कि, सूरजपुर, कवर्धा, दुर्ग और नांदगांव के जिला पुलिस बल में बड़े बदलाव की उम्मीद है। हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद जिला बदर किए गए आरोपी की सूरजपुर में मौजूदगी को लेकर पुलिस और सरकार की आलोचना हो रही है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074