CM साय ने जवानों को दी बधाई……10 नक्सली बड़ी कार्रवाई में मारे गए
सुकमा: आज सुबह सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में दस नक्सलियों को मार डाला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर फिर से शुरू हुआ है।
उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से हराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है ।CG News: सुकमा में पुलिस और नक्सली मुठभेड़,10 नक्सली ढेर, सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद
