गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप में बच्चे सीख रहे बहुआयामी गतिविधियाँ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आयोजित इस अभिनव पहल में बच्चे बहुआयामी गतिविधियां सीख रहे है

इस समर कैम्प का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आत्मविश्वासी बनाने तथा नृत्य, संगीत, चित्रकला, योग, कराटे, रंगोली, पेंटिंग, हस्तकला, विज्ञान प्रयोग, ड्रामा और कंप्यूटर कोडिंग जैसी कई रोचक और बहुआयामी गतिविधियाँ सिखाना है। समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है, जहाँ वे सीखते हुए आनंद उठा सकें और बच्चों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा मिले।


जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे ने बताया कि जिले के स्कूलों में 21 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। समर कैम्प में बच्चों के लिए अलग-अलग दिन के लिए विधा निर्धारित की गई है। इनमें चित्रकारी, निबंध व कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य-नाटक के साथ ही मानव जीवन में वृ़क्षों का महत्व के बारे में बताया जाएगा। इसी तरह कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत विज्ञान आधारित मॉडल, स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम व जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment