निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- अंचल के प्रसिद्ध सीबीएसई माध्यम त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन असर पर राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी द्वारा श्री कृष्ण भगवान के बाल रूप में सजे बच्चों का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।






उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को भारतीय संस्कृति और उत्सवों से परिचित कराने के लिए समय-समय पर किए जा रहे आयोजनों और गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गयी।

कार्यक्रम में विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चे श्री कृष्णा और राधा के रूप में मनमोहक रूप से सज कर आए थे। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां पश्चात आठवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का मटका फोड़ का रमणीय आयोजन भी किया गया।

स्कूल परिसर में स्थित श्री राधा कृष्ण के भव्य मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद का वितरण कर धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं स्टाफगण उपस्थित रहे।


Author: Deepak Mittal
