दक्षिण कोरिया के इस रहस्यमयी संगठन से छत्तीसगढ़ की डील! क्या CM साय खोलने जा रहे हैं निवेश के नए दरवाज़े?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली व्यापार संगठन KITA (Korea International Trade Association) के साथ एक बेहद अहम बैठक कर छत्तीसगढ़ के औद्योगिक भविष्य की नई पटकथा लिख दी है। यह संगठन अपने 77,000 से अधिक सदस्यों के साथ वैश्विक व्यापार जगत में बड़ा नाम रखता है।

सियोल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने KITA के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से गहन चर्चा की। बातचीत का फोकस रहा – निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग के जरिए छत्तीसगढ़ को औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना।

मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनकुशल जनशक्ति और बेहतर कनेक्टिविटी राज्य को वैश्विक साझेदारियों का आदर्श गंतव्य बनाते हैं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि –

“कोरियाई ब्रांड एलजी, सैमसंग और हुंडई आज हर भारतीय के जीवन का हिस्सा हैं। अब समय आ गया है कि ये ब्रांड छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर विकास की नई इबारत लिखें।”

मुख्यमंत्री ने कोरियाई निवेशकों को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार सिंगल-विंडो क्लीयरेंसईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और उद्योग-अनुकूल नीतियों के साथ हर निवेशक के लिए एक मजबूत और सहयोगी वातावरण तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर खनिज, ऊर्जा, स्टील, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और आईटी-स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाने की बात कही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment