छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहा भुइयां 3’ जल्द सिनेमाघरों में, प्रदेशभर में प्रमोशन को लेकर उत्साह चरम पर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र,
ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को एक बार फिर एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बहुचर्चित फिल्म ‘मोर छइहा भुइयां’ का तीसरा भाग पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर प्रदेशभर में जबरदस्त प्रचार-प्रसार चल रहा है। दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और उत्साह लगातार बढ़ रहा है। इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म का निर्देशन सतीश जैन ने किया है, जो पहले दो भागों की सफलता के बाद फिर से एक भावनात्मक और सशक्त प्रस्तुति लेकर लौटे हैं।

फिल्म की थीम और कलाकारों का शानदार समावेश
‘मोर छइहा भुइयां 3’ एक ऐसी कहानी है जो परिवार, परंपरा और सामाजिक मूल्यों को जीवंत करती है। इस बार भी फिल्म में मनोरंजन और संदेश का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा।
मुख्य किरदारों में मन कुरैशी, दीपक साहू और लक्षित झांझी दिखाई देंगे, वहीं नायिकाओं के रूप में ऐल्सा घोष, ऋचा दीक्षित, दीक्षा जायसवाल और इशिका यादव ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
विलेन के रूप में नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित और धर्मेंद्र चौबे अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
फिल्म में प्रकाश अवस्थी, सुरेश गोडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, संजय महानंद, पूरन किरी, उपासना वैष्णव जैसे कई जाने-पहचाने चेहरों की भागीदारी है। कुल मिलाकर 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक भव्य अनुभव में बदलती है।

निर्माण और तकनीकी दृष्टि से बेहतरीन प्रस्तुति
निर्देशक सतीश जैन की यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं से भरपूर है, बल्कि तकनीकी रूप से भी मजबूत है। सह-निर्माता ललित सिन्हा और कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी ने फिल्म को उच्च गुणवत्ता के स्तर पर प्रस्तुत किया है।
फिल्म का छायांकन सिद्धार्थ सिंह ने किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थलों को खूबसूरती से कैद किया गया है।
संगीतकार सुनील सोनी ने फिल्म के गीतों को सजाया है, जिनमें लक्ष्मण मस्तुरिया, सतीश जैन और गिरवर दास मानिकपुरी द्वारा रचित गीत शामिल हैं।
प्रफुल्ल बेहेरा के म्यूजिक अरेंजमेंट ने गानों को और भी प्रभावशाली बनाया है। कोरियोग्राफी चंदन दीप, एक्शन डायरेक्शन एस. बाबू और एडिटिंग तुलेन्द्र पटेल ने फिल्म की गुणवत्ता को नई ऊंचाई दी है।

प्रमोशन में जोश और भागीदारी
फिल्म की टीम रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर में बड़े स्तर पर प्रचार अभियान चला चुकी है और अब रायपुर में प्रमोशन की अंतिम तैयारियों में जुटी है।
फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर, और सॉन्ग प्रोमोशन को मल्टीप्लेक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक तौर पर प्रसारित किया जा रहा है।
अभिनेता मन कुरैशी ने कहा, “ये फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, छत्तीसगढ़ की आत्मा है। हर दृश्य और संवाद हमारी संस्कृति को जीवंत करता है।”
नायिका ऐल्सा घोष ने कहा, “यह फिल्म सभी वर्गों को जोड़ती है, खासकर युवाओं और परिवारों को।”

फिल्म के निर्माण से जुड़े विशेष पहलू
निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बलौदाबाजार, शिवरीनारायण और रायपुर जैसे स्थलों पर हुई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बस्तर पर फिल्म नहीं बनाना चाहते, क्योंकि उस क्षेत्र पर बनी फिल्मों में कई बार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाना ज्यादा पसंद है।

कुछ नए चेहरे, कुछ पुराने चेहरे
इस फिल्म में अधिकतर वही कलाकार नजर आएंगे जो पिछले दो भागों में थे, लेकिन इशिका यादव और लक्षित झांझी जैसे नए चेहरों को इस बार खास जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment