दुर्ग | 27 मई 2025 — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता का आरोप है कि भिलाई नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल सेक्टर रोड-9 निवासी बादशाह खान ने पहले अपना नाम बदलकर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर 17 वर्ष की उम्र से यौन शोषण करता रहा।
इसके बाद युवती बिना विवाह के गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उससे शादी कर ली। पीड़िता का दावा है कि बादशाह और उसके परिवार ने बच्चे के स्कूल में नाम बदलने का दबाव भी डाला।
धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जबरन गौमांस खिलाने की कोशिश की और जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो मारपीट की गई।
जब पीड़िता ने आरोपी को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, तो उसने 10 साल बाद उससे रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवक ने पीड़िता की फोटो और नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
पुलिस कार्रवाई और मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत के आधार पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ:
-
पॉक्सो एक्ट
-
दुष्कर्म
-
आईटी एक्ट
-
धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम
-
आपराधिक धमकी और मारपीट
जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
समाज और कानून की नजर
यह मामला लव जिहाद, धर्म स्वतंत्रता, साइबर अपराध और नाबालिग शोषण जैसे गंभीर पहलुओं से जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा और सहायता प्रदान की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
