छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

व्यापारियों की एकजुटता और विकास का संकल्प

चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली– छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जिला इकाई मुंगेली की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, बिल्हा विधानसभा के विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। शपथ ग्रहण समारोह गणेश जी की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को माल्यापर्ण व शॉल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह अवसर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में व्यापारी वर्ग की सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने ‘Ease of Doing Business’, डिजिटल व्यापार, पारदर्शिता और स्टार्टअप इंडिया जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि इन पहलों से स्थानीय उद्यमिता को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने ‘Vocal for Local’ को अपनाते हुए स्थानीय उत्पादों को ब्रांडिंग, ई-कॉमर्स और निर्यात से जोड़ने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा, “हर चेम्बर और हर व्यापारी यदि विकसित भारत के संकल्प में सहभागी बने, तो देश की अर्थव्यवस्था नई ऊँचाइयों पर पहुंचेगी। मुंगेली जैसे क्षेत्र नवाचार, उत्पादन और निर्यात के केंद्र बनें — यही हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने चेम्बर भवन के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली के व्यापारियों की एकता की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग की एकजुटता से ही मुंगेली का समुचित विकास संभव हो पाया है। उन्होंने भी चेम्बर भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की घोषणा की।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आतिशबाजी करते हुए गर्म जोशी के साथ स्वागत करने पर उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओ को आभार व्यक्त करते हुए व्यापारियों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि व्यापारी न केवल सरकार को कर देते हैं बल्कि गांव-गांव तक रोजगार, वस्तुएं और सेवाएं पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाएं जैसे आवास योजना, नल-जल योजना आदि व्यापार एवं उद्योग के योगदान से ही संभव हो पाई हैं। उन्होंने भविष्य में मुंगेली को एक भव्य ऑडिटोरियम देने का आश्वासन भी दिया।मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी मंच से नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए व्यापारियों के योगदान को सराहा।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य ने कहा कि चेम्बर हमेशा व्यापारी हित में कार्यरत रहा है। उन्होंने मंच से चेम्बर भवन की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया और इसे मुंगेली व्यापारियों की एक नई पहचान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सतत सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर प्त कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सभी व्यापारियों के प्रति अभाव व्यक्त किया।
कार्यक्रम में व्यापारिक समुदाय, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन उत्साह, प्रेरणा और विकास के संकल्प का एक बड़ा उदाहरण बना। कार्यक्रम की संचालक अशोक सोनी ने किया।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई मुंगेली की नई कार्यकारिणी घोषित, नरेंद्र कोटडिया बने अध्यक्ष

मुंगेली— छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर (छ.ग.) की प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से मुंगेली इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। इकाई अध्यक्ष श्री नरेंद्र कोटडिया ने कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।
घोषित कार्यकारिणी में व्यापारिक, सामाजिक एवं संगठनात्मक संतुलन को ध्यान में रखते हुए अनुभव व नवाचार से परिपूर्ण सदस्यों को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में निश्चल गुप्ता पथरिया, शैलेन्द्र जायसवाल और महेश ठाकुर का नाम शामिल है, जबकि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वयं नरेंद्र कोटडिया ने संभाली है।

प्रमुख पदाधिकारियों की सूची

कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक मंगलानी, उपाध्यक्ष बंशी भाटवानी, गुरजीत सिंह मक्कड़, जगदीश सोनी लोरमी,
महामंत्री कोमल शर्मा, मंत्री रामतलरेजा, सुदामा देवांगन, योगेश पाठक, कोषाध्यक्ष वैभव ताम्रकार, उपकोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, मीडिया प्रभारी प्रीतेश आर्य, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार वाधवा, अमितेश आर्य, रवि आरतानी, गिरीश सुथार, रामशरण यादव, समीम मोहम्मद, धीरज सोनी, मिट्ठू लाल यादव और जीवन मंगलानी ने शपथ ली।

नई टीम को इकाई अध्यक्ष नरेंद्र कोटडिया ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि यह कार्यकारिणी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने सभी सदस्यों को संगठन की नीतियों एवं उद्देश्यों के अनुरूप समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजमन सिंह सहित विभिन्न प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *