
रायगढ़ : 39वें चक्रधर समारोह वर्ष 2024के आयोजन हेतु कलाकार चयन समिति की बैठक 22जुलाई को शाम 4.30बजे से कलेक्टोरेट रायगढ़ के सभाकक्ष मे आयोजित की गयी है.
वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह 15अगस्त 2024मनाये जाने के संबंध मे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता मे 23जुलाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकछ मे समय सीमा बैठक के बाद आयोजित की गयी है .

Author: Deepak Mittal
