चकरभाठा ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे का सच चौंकाने वाला है  आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी, सास, साढ़ू और उसका दोस्त निकले।

17 जुलाई को चकरभाठा के हिर्री माइंस के पास एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान छुपाने के लिए चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया था। पुलिस ने जब तकनीकी इनपुट और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में हुई।

जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी वर्षा, उसकी सास सरोजनी, साढ़ू राजाबाबू और दोस्त विकास ने मिलकर पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी गई थी, जिसमें 8 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।

आरोपियों ने साहिल को शराब पिलाकर बेहोश किया और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। सभी चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इस केस को सुलझाने में एसीसीयू व चकरभाठा पुलिस की टीम की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. रजनेश सिंह ने टीम को सराहते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment