बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। क्रिकेट खेलने गए 13 वर्षीय बच्चे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक की है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
बारिश से बचने पेड़ के नीचे छिपे थे बच्चे, वहीं गिरी बिजली
मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक नामक बच्चा अपने दोस्तों के साथ रविवार को बन्नाक चौक के पास क्रिकेट खेलने गया था। खेल के दौरान अचानक तेज बारिश और बादलों की गरज शुरू हो गई, जिससे घबराकर सभी बच्चे एक पेड़ के नीचे शरण लेने पहुंच गए। लेकिन कुदरत का कहर कुछ और ही लेकर आया था। उसी वक्त आकाश से भीषण बिजली गिरी, जिसकी चपेट में बच्चे आ गए।
मौके पर ही मौत, दो घायल
इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इलाके में शोक की लहर
मासूम की इस दर्दनाक मौत के बाद इलाके में गहरा शोक है। स्थानीय लोग और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजे और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की है।
