जशपुर। सुप्रिम कोर्ट में अपनी बर्खास्तगी के आदेश को चुनौती देकर पद वापस पाने के बाद चर्चा में आने वाली जशपुर जिले के साजबहार ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सोनम लकड़ा अब जांच के दायरे में आ गई हैं, क्योंकि तपकारा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जाली हस्ताक्षर कर खाते से निकले 21 हज़ार रुपये
ग्राम पंचायत साजबहार के सचिव शिव मंगल साय पंकरा ने तपकरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी सोनम लकड़ा ने बैंक पर्ची और पंचायत के प्रस्ताव पर उनके जाली हस्ताक्षर कर पंचायत के खाते से 21,900 रुपये निकाल लिए।
निर्माण संबंधी मामलों में की गई थी बर्खास्तगी
ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में प्रगति न होने के आरोपों के कारण सरपंच सोनम लाकड़ा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जवाब में, सोनम लाकड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की और स्थगन आदेश प्राप्त किया। वह सरपंच के रूप में अपना पद पुनः प्राप्त करने में सफल रही। एक महीने पहले दिए गए फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्तगी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की आलोचना की और आदेश को रद्द कर दिया।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146354
Total views : 8161287