CG Crime: ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से की हत्या, घर से 50 मीटर दूर किया दफन, वजह जानकर दहल जाएंगे आप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अंबिकापुर (सरगुजा)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले में एक ससुर ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को घर से करीब 50 मीटर दूर जमीन में दफना दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर परमेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने वारदात की बात कबूलते हुए बताया कि एक मामूली कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया।

बहू पर थी ‘गलत नजर’ – गंभीर आरोप

मृतका के पति और गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ससुर अपनी बहू सरस्वती वर्मा पर गलत नजर रखता था और कई बार छेड़छाड़ कर चुका था। बहू इसका विरोध करती थी, जिससे घर में अक्सर तनाव रहता था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे यही गंदी मानसिकता एक बड़ी वजह हो सकती है।

आरोपी बोला – खाना नहीं देने पर आया गुस्सा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बयान दिया कि वह घर आया और बहू से खाना मांगा, लेकिन बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर वह आग-बबूला हो गया और कुल्हाड़ी उठाकर बहू के गले पर वार कर दिया। बहू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसने शव को छुपाने के लिए घर के पास ही लगभग 50 मीटर दूर ले जाकर दफना दिया।

पोस्टमार्टम और जांच जारी

पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घटना पूर्वनियोजित थी या अचानक गुस्से में की गई।

गांव में मातम, परिवार में हड़कंप

सरस्वती वर्मा की इस निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और गांववाले भी आरोपी ससुर की हरकत से स्तब्ध हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment