CG BREAKING: नदी किनारे युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। शहर के पचरी घाट स्थित अरपा नदी किनारे मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है, जो मूलतः सीपत निवासी था लेकिन वर्तमान में सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराज पारा में निवास कर रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी।

मंगलवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने अरपा नदी में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध बन गया है। हालांकि, पुलिस फिलहाल इसे डूबने से मौत का मामला मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मौत के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment