बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में सोमवार सुबह नक्सलियों ने ग्राम कंचाल निवासी एवं पूर्व सरपंच भीमा मडकम की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमा मडकम हाल ही में अपने गांव कावरगट्टा लौटे थे। सोमवार सुबह वे खेत में काम कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आसपास ग्रामीण मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
ग्रामीणों के मुताबिक, भीमा मडकम इलाके के एक सम्मानित और प्रभावशाली व्यक्ति थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन तब वे बच गए थे। इस बार नक्सलियों ने उन्हें सीधे निशाना बनाकर हत्या कर दी, जिससे गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी इलाके में तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक के हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से लौटने की जानकारी सामने आई है और इसी पृष्ठभूमि में इस हमले को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से गोली के खोखे सहित अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि वारदात में शामिल नक्सलियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
पूर्व सरपंच की हत्या के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292