नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा सत्र 2025-26 के तहत 16 जून से प्रारंभ हो चुकी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी शालाओं में अब 17 जून से 21 जून, 2025 तक कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
शासन ने यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
23 जून से सामान्य समय पर लगेंगी कक्षाएं
राज्य शासन के आदेशानुसार, 23 जून 2025 से स्कूल पूर्व की भांति सामान्य समय पर संचालित होंगी। यह आदेश राज्य के समस्त जिलों के शिक्षा अधिकारियों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों एवं शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
यह आदेश अवर सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्यपाल के नाम पर जारी किया गया है।
