CG BREAKING: 464 नशीली कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CG BREAKING: 464 नशीली कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत दोनों आरोपी जेल भेजे गए

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने की फिराक में पहुंचे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 464 नग प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनकी अवैध बाजार कीमत लगभग ₹17,400 बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई थाना बोधघाट क्षेत्र में की गई।

जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सर्गीपाल रोड रेलवे सिडिंग मोड़ के पास दो युवक लाइनदार झोले में नशीली कैप्सूल रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने निर्देश दिए, जिसके बाद एएसपी महेश्वर नाग और सीएसपी सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध हालत में दो युवक झोले लिए खड़े मिले। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम करण यादव (निवासी अब्दुल कलाम वार्ड) और कृष्णा केंवट (निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर) बताया। झोले की तलाशी लेने पर उसमें Pyeevon Spas Plus Dicyclomine HCL Tramadol नामक प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के 464 नग बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी कैप्सूल के स्रोत और सप्लाई चैन के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट (मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम) के तहत अपराध दर्ज किया।

थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बरामद दवाएं प्रतिबंधित श्रेणी की हैं, जिनका सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और यह नशे की लत को बढ़ावा देती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इन कैप्सूल्स को खुदरा स्तर पर बेचने की योजना बना रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बस्तर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। ऐसे अपराधों में शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन को पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, जिससे नशे के फैलते जाल पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment