गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक नशे में धुत ब्रेजा कार चालक ने तेज रफ्तार में दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसा सेवरा गांव के पास
घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवरा गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता अपनी ब्रेजा कार (CG31B2536) में तेज रफ्तार से पेंड्रा की ओर जा रहा था। वह नशे की हालत में था और उसकी कार अनियंत्रित होकर मरवाही से आ रही दो बाइकों से टकरा गई।
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में जिनकी मौत हुई, वे सभी युवा थे:
-
गंगाराम गंधर्व (25) – निवासी गिरारी
-
रामवतार गोंड (30) – निवासी कुदरी
-
भूपेंद्र गोंड (28) – निवासी कुदरी
-
शानू केवट (22) – निवासी बंधी (घायल युवती, जिसने रास्ते में दम तोड़ा)
कार से मिली शराब की बोतलें
प्रत्यक्षदर्शियों और मृतकों के परिजनों के अनुसार, कार में शराब की बोतलें मिली हैं और आरोपी चालक घटना के बाद भी नशे में बड़बड़ाता रहा। बताया गया कि वह कह रहा था कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
आरोपी हिरासत में, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक स्नेहिल गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। उस पर गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल की व्यवस्थाएं भी सवालों के घेरे में
हादसे के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दो मृतकों के शवों को एक ही फ्रीजर में रख दिया गया, जिससे अव्यवस्था उजागर हुई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आरोपी को कड़ी सजा की मांग
हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में शोक की लहर है। गांव और जिले में मातम पसरा है। परिजनों ने सरकार और प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
यह हादसा न केवल तेज रफ्तार और नशे की लापरवाही का परिणाम है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का खतरनाक उदाहरण भी है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
