राजनांदगांव: सड़क किनारे पेशाब के लिए रुकना पड़ा महंगा, कलेक्शन कर लौट रहे व्यापारी के मुनीम से बाइक सवारों ने लूटे 8 लाख रुपए
राजनांदगांव। दुकानदारों से रुपए कलेक्शन कर लौट रहे थोक व्यापारी के मुनीम से 7 लाख 88 हजार रुपए की लूट हो गई। वारदात खैरागढ़- राजनांदगांव रोड में कलकसा चौक के पास हुई है। घटना को तीन बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है। शिकायत के बाद ठेलकाडीह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।