जे के मिश्र l रतनपुर – माँ महामाया मंदिर परिसर में आश्रय लेकर रह रही एक महिला से चिल्लर पैसे लेने के नाम पर 200 रुपए ऐंठने वाले एक आरक्षक के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। यह मामला सामने आने के बाद, नवभारत टाइम्स में प्रकाशित ख़बर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कदम उठाए गए हैं।
मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त आरक्षक की पहचान सुरेश पांडेय के रूप में की गई, जिसे पुलिस लाइन से मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी पर भेजा गया था। साक्ष्य पुख्ता होने पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए आरक्षक सुरेश पांडेय को तुरंत निलंबित कर दिया है।

Author: Deepak Mittal
