प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देने लगाए गए शिविर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

111 से अधिक लोगों ने किया आवेदन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार आमलोगों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्रदान करने तथा लाभ दिलाने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।


विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशु वासने ने बताया कि योजनांतर्गत 111 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया, 16 लोगों ने वेंडर चयन किया और शिविर के माध्यम से 150 से अधिक लोगों को योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत, सौर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत, 01 किलोवाट रूफ़टॉप सोलर सिस्टम लगाने पर 30,000 रुपये, 02 किलोवाट पर 60,000 रुपये और 03 किलोवाट या उससे ज्यादा क्षमता के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट एचटीटीपी सेमी कॉलम .pmsuryagarh.gov.in पर कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment